राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पूर्व पति अरविंद को भद्दी-भद्दी गालियां देती सुनाई दे रही हैं. जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई.
पाकिस्तान जाकर फातिमा बनीं अंजू ने अरविंद से कहा कि, तुम मीडिया में क्या-क्या बकवास कर रहे हो. कुछ भी बके जा रहे हो. अपने बारे में भी बताओ कैसे इंसान हो तुम. तू मीडिया के सामने नाच रहा है.
इसके जवाब में अरविंद ने भी अपने दिल की भड़ास निकाली और कहा कि तुमने भी तो वहां शादी कर ली, घूम रही है. इसके जवाब में अंजू कहती है कि ये मेरी मर्जी है, जो चाहूंगी वो करूंगी. मैं बच्चों के लिए वापस आऊंगी. बता दें कि इस ऑडियो क्लिप की editrji पुष्टि नहीं करता है.
ये भी देखें: अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा गिरफ्तार, बेनामी संपत्ति को बेचने में लगा था मिश्रा !