खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल (Amritpal Singh) के हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड वीडियो (Upload Video) पर बड़ा खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि ये वीडियो ब्रिटेन (britain) से अपलोड हुआ और इसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में शूट (Shoot) किया गया था.
जिस यूट्यूब चैनल से पर ये वीडियो अपलोड हुआ, उसे सरकार ने बैन कर दिया है. वीडियो से कुछ दिन पहले अमृतपाल की एक तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें वो अपने फरार साथी पपलप्रीत संग नजर आया था. हालांकि इस तस्वीर की लोकेशन की भी जांच जुटाई जा रही है. मालूम हो कि अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है.