Amritpal Case: श्री अकाल तख्त (Akal Takht) साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Case) को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (surrender) की सलाह दी है. साथ ही जत्थेदार ने पुलिस पर सवाल उठाते कहा कि इतना बड़ा बल होने के बावजूद वे अमृतपाल को क्यों नहीं पकड़ पाए हैं.
ये भी पढ़ें: Congress satyagraha: 'संसद में मेरे परिवार का अपमान करनेवाले क्यों नहीं जाते जेल', प्रियंका की हुंकार
उन्होंने अमृतपाल सिंह के मामले में सिख युवकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है. बता दें कि शनिवार को आईजी सीआईडी जसकरन सिंह ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के घर का दौरा किया था, दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी.