Manipur Terrorist surrender: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अपील के बाद मणिपुर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. यहां अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सौंपे गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में कई बैठकें करने के बाद शांति का मार्ग निकालने की पुरजोर कोशिश की थी. शाह ने लोगों से शांति की अपील की थी और इसका रिजल्ट देखने को मिल रहा है.
पूर्वोत्तर के हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर की चार दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद राजधानी दिल्ली लौटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की.
इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या बात हुई इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन समझा जाता है कि शाह ने इस दौरान मुर्मू को मणिपुर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और शांति बहाल करने के प्रयासों की जानकारी दी.