दुनियाभर में ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों में बढ़ोतरी के बीच पिछले कुछ दिनों से 'डेलमाइक्रोन'(Delmicron) को लेकर चर्चा है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी देश कोरोना के दो वेरिएंट डेल्टा (Delta)और ओमिक्रॉन के बीच फंस गए हैं. उनके अनुसार, अमेरिका और यूरोप में कोविड के मामलों में स्पाइक डेलमाइक्रोन के कारण है. जो कोई नया वेरिएंट नहीं है बल्कि कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का कॉम्बिनेशन है.
विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों और बुजुर्गों को डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने का अधिक खतरा होता है. हालांकि, डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर नए स्ट्रेन पर बनने को लेकर विशेषज्ञ बंटे हुए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा होने की संभावना बेहद कम पर इनकार नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- Omicron Scare: देश में 357 पहुंची संक्रमितों की संख्या... पाबंदियों के साथ होगा नए साल का वेलकम