Allahabad university clash: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षा गार्ड्स (Security guards) के बीच जमकर बवाल (Clash) हुआ है. जिसमें कई छात्रों के घायल (Injured) होने की खबर है. दरअसल, छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों के प्रदर्शन (Protest) के दौरान सुरक्षा गार्ड के साथ झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे.
ये भी पढ़ें: Tawang issue: चीन के मुद्दे पर संसद में हंगामा, राज्यसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट
कई छात्रों ने पूरे कैंपस में तोड़फोड़ की और कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर फायरिंग (Firing ) का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात को काबू करने की कोशिश की.