Gyanvapi Case: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में ASI सर्वे के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज अहम फैसला सुनाएगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 27 जुलाई को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था और गुरुवार दोपहर 2 बजे इस मामले पर फैसला आएगा.
बता दें कि कि वाराणसी जिला अदालत ने 21 जुलाई को हिन्दू पक्ष की अर्जी पर ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे (ASI Survey) का निर्देश दिया था. इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया, जिसके बाद 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी. मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ सुनवाई कर रही है.
यहां भी क्लिक करें: Nuh Violence: नूंह हिंसा पर अमेरिका ने लोगों से की अपील, शांति व्यवस्था बनाए रखें
गौरतलब है कि ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने अपनी दलीलें पेश की. कोर्ट के आदेश पर हाजिर हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अतिरिक्त महानिदेशक ने सर्वेक्षण में अपनाई जाने वाली तकनीक के बारे में कोर्ट को बताया था.
एएसआई ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण से ज्ञानवापी की इमारत को खरोंच तक नहीं आएगी. सुनवाई के बाद 27 जुलाई को फैसला सुरक्षित करते हुए हाईकोर्ट ने सर्वे पर लगी रोक जारी रखने का आदेश दिया था.