Akola Rain: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) ज़िला से एक बूरी खबर सामने आई है. यहां रविवार शाम बारिश की वजह से पारस गांव के एक मंदिर (Temple) में टीन के शेड पर एक पुराना पेड़ गिर गया. टीन के शेड पर नीम का पेड़ गिरने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल दिखने लगा. इस घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 30-40 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत बचाव कार्य की टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया है और घायलों को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया.