समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को विधानसभा में सरकार को जमकर घेरा. सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कई मुद्दे उठाए. अखिलेश ने कानपुर हादसे से लेकर बजट तक, हर तरह से सरकार पर निशाना साधा और भाषण के अंत में अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए उनको इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में मैच खेलने आने का चैलेंज दिया.
ये भी देखें: भीड़ ने कैसे किया थाने पर कब्जा? 'खालिस्तानी' अमृतपाल को लेकर उठे कई सवाल
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- सबसे बड़ी बात है कि पहली बात तो इन्होंने कोई स्टेडियम नहीं बनाया... शपथ लेने के लिए ये एसपी के स्टेडियम में जाते हैं... ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करना होता है तो भी एसपी के बनाए स्टेडियम में जाते हैं... हाथ हिलाकर मैच देखने चले गए तो जनता को लगा कि वह बता रहे हैं कि ये उन्होंने ही बनाया है... वे मैच खेलने आए हमसे.'
ये भी देखें: आम चुनाव से पहले विपक्षी एकता में क्यों और कैसे लगा पलीता ? समझिए सारे समीकरण