Akash Air Defence Missile System: भारत ने 25 किलोमीटर रेंज में एक ही फायरिंग में एक साथ चार लक्ष्यों को नष्ट करके सतह से हवा में मार करने वाली अपनी आकाश हथियार प्रणाली की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया है. डीआरडीओ ने कहा कि मिसाइल प्रणाली ने हाल ही में अभ्यास अस्त्रशक्ति 2023 के दौरान लक्ष्य हासिल किया.
भारत ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने ऐसी क्षमता हासिल की है, जिससे सिंगल फायरिंग यूनिट के जरिए उस रेंज पर कमांड गाइडेंस के जरिए 4 लक्ष्यों को ढेर कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रक्षा अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
Article 370: 'SC का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं', PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान