Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की एक बैठक में पड़ोसी देशों पाक और चीन को आड़े हाथों लिया. डोभाल ने दोनों देशों का नाम लिए बिना कहा कि ग्रुप के सभी सदस्य क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें और उन्हें आस-पास के क्षेत्रों में एकतरफा सैन्य गतिविधियां नहीं करनी चाहिए नहीं करनी चाहिए.
SCO के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में हुई. इसी बैठक को संबोधित करते हुए डोभाल ने क्षेत्रीय संपर्क की जरूरत पर जोर दिया. डोभाल ने साथ ही ये भी कहा कि इस तरह की पहल परामर्शी और पारदर्शी होनी चाहिए और सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए.
ये भी देखें- Agniveer scheme पर बोले राहुल गांधी, 'RSS का आइडिया, डोभाल ने युवाओं पर थोपा'