एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि वो इसमें शर्टलेस होकर मीटिंग लेते नजर आ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद LinkedIn पर शेयर की है. टोनी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- एक तनावपूर्ण सप्ताह था. वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया. मैं इंडोनेशिया और एयर एशिया के मीटिंग के दौरान मालिश कराने के कल्चर को बेहतरीन मानता हूं. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं
एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हमें सभी शारीरिक आकारों का जश्न मनाना चाहिए. यूजर के कहने मतलब था कि फर्नांडीज ने अपने थुलथुले शरीर की परवाह किए बिना शर्टलेस होने का जो साहस दिखाया है, वो काबिले तारीफ है.
वहीं बहुत से यूजर्स ने इसे गलत ठहराते हुए लिखा नाराजगी जताई. एक ने लिखा- एक वयस्क व्यक्ति, जो सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी का CEO है, शर्टलेस होकर मालिश कराते हुए मैनेजमेंट की मीटिंग लेता है. यह कहीं से भी सही नहीं है. इस व्यक्ति को पद से हटा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 69th National Film Awards: इन फिल्मों ने मारी बाजी, Pankaj और Pallavi का भी जलवा कायम