Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली के आसमान में धुआं छा गया है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता 306 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर धुंध छाई दिखी. शाम से पहले ही राजधानी में सूरज डूबने का एहसास होने लगा है. वहीं गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 283 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में और नोएडा में वायु गुणवत्ता 308 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
SAFAR-इंडिया के लेटेस्ट आंकड़ों में इसकी जानकारी सामने आई है. बता दें कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बाद लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए मुसीबत दोगुनी हो गई है.
दिल्ली में जिस तरीके से वायु प्रदूषण बेकाबू हो रहा है ऐसे में हालात और भी बदतर हो सकते हैं. अस्पतालों में भी सांस के मरीजों की भीड़ देखी जा रही है.
Delhi Fire: दिल्ली के हरफूल सिंह बिल्डिंग के एक मकान में गैस सिलेंडर फटा, 16 लोगों को बचाया गया