एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान (Flight) में सांप (Snake) के देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया.एयर इंडिया एक्सप्रेस का B737-800 विमान कालीकट,
केरल (Kerala) से दुबई हवाईअड्डे (Dubai Airport) पर पहुंचा था.इसके बाद विमान के कार्गो होल्ड में सांप मिला, जिसके बाद यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं .
ये भी देखें: चर्चा में पाकिस्तान की ये शादी, दूल्हे ने दुल्हन को गिफ्ट किया 'गधा'
DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुबई हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला.जिसके बाद धीरे धीरे यात्रियों को भी इस घटना की सूचना मिल गई.जिसकी वजह से
यात्री डर गए .इस घटना के बाद विमान को ग्राउंड स्टॉफ के हवाले कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.गौरतलब है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ये भी देखें: अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड में हुआ इंसाफ, पुलिस अधिकारी को मिली सजा