AIIMS Delhi: दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 22 जनवरी को आधे दिन की यानी दोपहर 2.30 बजे तक की छुट्टी की घोषणा की गई है. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सर्कुलर जारी कर छुट्टी के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि एम्स के सभी सेक्शन, यूनिट, सभी सेंटर्स के साथ ही एम्स अधिकारियों और मेडिकल विभागों के एचओडी, ब्रांच ऑफिस के स्टॉफ की भी छुट्टी रहेगी. इस दौरान ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी साथ ही छुट्टी का असर सर्जरी पर पड़ेगा यानी पहले से मरीजों को दिया गया अपॉइंटमेंट कैंसल करने का विकल्प उनके पास होगा. हालांकि इस दौरान सभी क्रिटिकल क्लिनिकल सर्विस बगैर किसी बाधा के जारी रहेंगी.
एम्स अधिकारी ने इस मुद्दे पर जानकारी दी है कि सभी नियुक्तियों को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है और महत्वपूर्ण सेवाएं काम करेंगी. यदि कोई मरीज आता है तो हम उन्हें समायोजित करने का प्रयास करेंगे साथ ही शाम की ओपीडी चालू रहेगी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 22 जनवरी को पहले ही दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छुट्टी का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा था, जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा की गई है.
PM Modi: रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, समुद्र में लगाई डुबकी