Air India 'pee scandal': Air India की फ्लाइट में पिछले साल नवंबर में एक महिला यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी (accused of urinating on hila passenger) शंकर मिश्रा (sankar mishra) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (14 days judicial custody) में भेज दिया गया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi's Patiala House Court) ने शनिवार को ये फैसला सुनाया.
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उसकी कस्टडी की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी. बता दें कि मुंबई के रहनेवाले आरोपी शंकर को शनिवार को ही दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था.