यूपी (UP) के पश्चिम आगरा (Agra) के मलिकपुर गांव में एक ससुर (father-in-law) रघुवीर सिंह चाहर ने खाना बना रही अपनी बहू (daughter-in-law) प्रियंका की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस भी आरोपी के थाने जाकर खुद आरोप स्वीकारने के बाद दंग रह गई. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की ये घटना मंगलवार की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग हैरान हैं. जब मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो घटनास्थल की हालत देखकर गुस्से में आ गए. उन्होने मथुरा-आगरा हाईवे को जाम कर दिया. इस बीच पुलिस ने परिजनों को समझाया इसके बाद हाईवे खुल पाया. परिजनों ने हर हाल में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
Supertech Owner: सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा को ED ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का है मामला
बताया जा रहा है कि ससूर ने कुल्हाड़ी से पीछे से बहू की गर्दन पर वार किया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया. उसके बाद खुद थाने पहुंच गया. घटना के बाद गांव वाले घटनास्थल पर जमा हो गये. इस बीच आरोपी खुद थाने चला गया और खुद घटना बता दी.