अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के खिलाफ बिहार समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों से हिंसा और आगजनी की खबरें हैं. इस बीच बुधवार को भारत की तीनों सेनाओं (Indian Army) की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के सैन्य विभाग के अतिरिक्त सचिव , लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि ये बदलाव काफी समय से लंबित थे.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: वायु सेना ने जारी की 'अग्निपथ' भर्ती योजना की पूरी डिटेल, मिलेंगी ये सुविधाएं
अग्निपथ स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा
वहीं सेना ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोचिंग संस्थान छात्रों को भड़का और उकसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को यह सर्टिफिकेट देना होगा कि वह किसी तरह के प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुए हैं. इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा. सेना ने साफ कर दिया कि अग्निपथ स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा. इस योजना के लिए साल 1989 में रिफॉर्म पर काम शुरू हुआ था. इसके लिए बाहर के देशों की स्टडी की. सभी देशों के अंदर उम्र देखी गई.
सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं
इसके साथ ही सेना ने कहा कि अग्निवीरों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा. अग्निवीरों' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. जो कपड़े सेना के जवान पहनते हैं वहीं कपड़े अग्निवीर पहनेंगे.
वायु सेना में भर्ती के लिए 24 जून को नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन
उन्होंने आगे कहा कि 25 से 27 साल की उम्र में कितने लोगों की नौकरी लगती है? जब आप 10वीं क्लास पास करके हमारे पास आए तो आपको 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. Adjutant General बंशी पुनप्पा ने कहा कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. वायु सेना में भर्ती के लिए 24 जून को नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा,