भारत ने सोमवार को बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया. इसके बाद भारत की सैन्य शक्ति बढ़ने वाली है. अग्नि-4 मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर स्थित अब्दुल कलाम आइलैंड से शाम 7:30 बजे सफल परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ट्रेनिंग लॉन्च के तहत मिसाइल का परीक्षण किया गया. अग्नि-4 मिसाइल 4 हजार किलोमीटर की दूरी तक वार कर सकती है.
ये भी पढ़ें:Kanpur violence: UP पुलिस ने 40 उपद्रवियों की तस्वीरें की जारी, किया ये बड़ा ऐलान
बता दें कि अग्नि सीरीज की मिसाइल में यह चौथी मिसाइल है. मिसाइल का कुल वजन 17 हजार किलोग्राम है और लंबाई 20 मीटर है. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इसमें तीन तरह के हथियार ले जाए जा सकते हैं. जिनमें- पारंपरिक, थर्मोबेरिक और स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर वेपन शामिल हैं.