Afzal Ansari: गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा (4 years sentence in gangster act) और 1 लाख के जुर्माने की घोषणा के बाद BSP सासंद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द (Lok Sabha membership canceled) कर दी गई. उत्तर प्रदेश की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने उनके भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को 2007 के इसी गैंगस्टर एक्ट मामले में दोषी ठहराया है. दोनों भाइयों पर BJP MLA कृष्णानंद राय की हत्या (Murder of Krishnanand Rai) से संबंधित अपहरण और हत्या से जुड़े होने का आरोप था.
दरअसल जब किसी सांसद सदस्य को दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भी ऐसा ही हुआ था.