पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी (Rawalpindi) के अपने पुश्तैनी घर (Ancestral Home) का दौरा कर रीना छिब्बर (Reena Chhibber) वतन लौट आईं हैं. रीना छिब्बर 9 दिन तक रावलपिंडी में रहने के बाद सोमवार को वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के रास्ते भारत पहुंचीं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की पुणे (Pune) की रहने वाली रीना छिब्बर भले ही अपने देश लौट आईं हों. लेकिन उनका दिल अभी भी रावलपिंडी में ही है.
भारत पहुंचने के बाद रीना छिब्बर ने कहा कि मैं 75 साल बाद अपने पुश्तैनी घर को देखने रावलपिंडी गई थी. वहां रहने के दौरान मुझे जो भी प्यार और खुशी मिली. उसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं अपना घर देखकर बेहद खुश हूं. रावलपिंडी में बिताए पलों को याद करते हुए छिब्बर ने कहा कि मुझे वहां उम्मीद से ज्यादा प्यार मिला. मेरी इच्छा अपने घर को एक बार देखने की थी. वहां रहने के दौरान मैं अपने परिवार को याद करती रही. मैं अपने घर के उसी कमरे में एक रात सोई, जहां मैं बचपन में सोया करती थी. इतना ही नहीं रीना छिब्बर ने शानदार मेहमाननवाजी (Hospitality) के लिए वहां के लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया.
इसे भी पढ़ें : UP Cabinet Meeting: यूपी में छात्रों को CM Yogi का बड़ा तोहफा, ड्रेस के लिए मिलेंगे 1200 रुपये
भारत लौटने के बाद रीना छिब्बर ने दोनों देशों की सरकारों (Governments) से एक खास अपील भी की. उन्होंने कहा कि दोनों सरकार वीजा (Visa) व्यवस्था में ढील दे. ताकि बंटवारे का दंश झेल रहे दोनों देशों के लोगों का एक दूसरे के यहां आना-जाना आसान हो सके. ऐसा होने पर लोग अपना वो घर देख सकेंगे, जिसे बंटवारे के बाद छोड़कर आ गए थे. इतना ही नहीं मौका मिलने पर रीना दोबारा रावलपिंडी जाना चाहेंगी. इससे पहले रावलपिंडी के अपने घर पहुंचने पर रीना छिब्बर का ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया. रीना पाकिस्तान में बचपन से जुड़ी जगहों को देखने से भी नहीं चूकीं.
इसे भी पढ़ें : Viral Video: सांप का कटा सिर Flight के खाने में मिला, जानें किस प्लेन में हुआ ऐसा
अपनी पाकिस्तान यात्रा के आखिरी पड़ाव पर रीना लाहौर (Lahore) के फॉर्मैन क्रिश्चियन कॉलेज (Forman Christian College) भी गईं. इसी कॉलेज से उनके पति ने 1945 में पढ़ाई की थी. इसके अलावा वो लोकप्रिय पर्यटन स्थल मरी का दौरा किया. यहां भी उनके बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. बता दें कि रीना छिब्बर साल 1947 में जब भारत आईं थी. उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी.