भारत और कनाडा के बीच निज्जर हत्याकांड मामले के बाद अब एक और विवाद सामने आया है. अंग्रेजी अखबर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो कनाडा संघीय चुनाव 2019 और 2021 में विदेशी हस्तक्षेप की जांच में जुटा है और इस कड़ी में जांच आयोग ने भारत से संबंधित कई जानकारियां उपलब्ध कराने को कहा.
इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की गई है और कनाडा सरकार के Document Archives Department से भारत द्वारा कथित हस्तक्षेप से जुड़ी सभी इन्फॉर्मेशन देने की बात कही गई है. अहम ये है कि पहले इस मामले में चीन और रूस के हस्तक्षेप की बात कही गई थी लेकिन अब इस लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल किया गया है. एक जज की अध्यक्षता में गठित हुए जांच आयोग ने भारत की भूमिका पर भी संदेह जताया. जांच आयोग को निर्देश दिया गया है कि वो साल के अतं तक अपनी रिपोर्ट सौंपे.
Watch: 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान यूक्रेन बॉर्डर के पास क्रैश, बना आग का गोला