उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarpur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के पेट से एक-दो नहीं, बल्कि 63 स्टील के चम्मच (Spoon) निकले हैं. यहां एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों (Doctor) ने ऑपरेशन कर शख्स के पेट से ये चम्मच निकाले. डॉक्टरों ने जब इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को दी, तो वो भी हैरान रह गए. फिललहाल शख्स ICU में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat News: अहमदाबाद में गरबा के दौरान मुस्लिम युवक की पिटाई, बजरंग दल ने किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपाडा गांव के रहने वाले विजय को नशे की लत के चलते, उसके परिजनों ने पांच महीने पहले शामली के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. जहां उसकी तबीयत खराब हो गई. पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां करीब दो घंटे की सर्जरी (Surgery) कर उसके पेट से 63 चम्मच निकाले गए. पहली बार किसी के पेट से इतनी चम्मच निकलने पर मेडिकल स्टाफ भी हैरान रह गए.
इसे भी पढ़ें: J&K News: जम्मू कश्मीर के उधमपुर बस स्टैंड पर बस में धमाका, 8 घंटे में दूसरा ब्लास्ट
वहीं विजय के रिश्तेदार अखिल का कहना है कि उसके मामा को नशा मुक्ति केंद्र में चम्मच खिलाई गई, जिससे उन्हें दिक्कत होने लगी. हालांकि परिजनों की ओर से अभी इस मामले की शिकायत नहीं की गई है.