Afghan embassy: दिल्ली में हाल ही में बंद किया गया अफगान दूतावास एक बार फिर खुलनेवाला है. तालिबान सरकार में विदेश मामलों के उपमंत्री मोहम्मद अब्बास ने कहा कि भारत में अफगानिस्तान का दूतावास जल्द ही खुलेगा.
अफगान समाचार आउटलेट आरटीए को दिए इंटरव्यू में तालिबान के विदेश मामलों के उपमंत्री ने कहा कि भारत में अफगान दूतावास उनकी संपर्क में है यहां तक कि मुंबई और हैदराबाद में अफगान वाणिज्य दूतावास भी सक्रिय है.
इससे पहले 24 नवंबर को भारत में मौजूद अफगानिस्तानी दूतावास ने बयान जारी कर अपने राजनयिक मिशन को बंद करने का आधिकारिक ऐलान किया था.