Adult Film Star Sophia Leone Died: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोन का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर के बाद एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसड़ गया है. सोफिया के निधन की खबर की पुष्टि उनके पिता ने की.
एक हफ्ते पहले अपार्टमेंट में बेहोश मिली थी स्टार
बता दें कि इससे पहले एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोन को अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था. बताया जा रहा है कि बीते हफ्ते उनके परिवार वालों ने उन्हें फोन पर लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इसके बाद उन्हें उनके अपार्टमेंट में बेसुध पाया गया.
3 महीने में चौथी एडल्ट फिल्म स्टार की मौत
पिछले तीन महीनों में, इंटरनेट यूजर्स ने वयस्क फिल्म इंडस्ट्री में अचानक हुई मौतों को देखा है. इससे पहले सिर्फ 36 साल की उम्र में Kagney Lee ने आत्महत्या कर ली थी. उनके मामले को बाद में जांच के लिए सौंप दिया गया था. उनसे पहले जनवरी में जेसी जेन को उनके बॉयफ्रेंड ब्रेट हासनमुलर के साथ ओकलाहोमा में मृत पाया गया था.