NEET UG रि-एग्जाम कुछ छात्रों के लिए आयोजित के लिए 1563 छाक्षों को एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. नीट 2024 री-एग्जाम में केवल 1563 वे ही उम्मीदवार भाग लेंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने इन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए थे. यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना नहीं चाहता है तो उसका रिजल्ट मूल अंक (ग्रेस अंक के बिना) के साथ जारी किए जाएंगे.
NEET-UG की परीक्षा में 23 लाख 33 हज़ार से ज़्यादा छात्र बैठे थे, मगर ग्रेस मार्क को लेकर सवाल उठे.