Aditya-L1: भारत का सूर्ययान मिशन यानी Aditya-L1 ने सूरज की पहली तस्वीर जारी की हैं. इन तस्वीरों को SUIT पेलोड ने कैप्चर किया है. इसमें सूरज 11 अलग-अलग रंगों में दिखाई दे रहा है.
इसरो ने इसे जारी किया है. इन तस्वीरों को 200 से 400 nm वेवलेंथ से ली गई है. इसरो इसकी स्टडी कर रहा है. इससे पहले सूरज की तस्वीर 6 दिसंबर 2023 को ली गई थी. लेकिन पहली बार फुल डिस्क इमेज सामने आया है जिसमें एक साथ सूरज का पूरा हिस्सा दिख रहा है. इन तस्वीरों में सूरज पर मौजूद धब्बे. शांत हिस्से नजर आ रहे हैं.
Aditya-L1 Mission: इसरो ने दिया बड़ा अपडेट, कहा-आदित्य एल-1 को 16 सेकंड के लिए...