Aditya L1: चंद्रमा पर तिरंगा लहराने के बाद अब इसरो ने 2 सितंबर को अपना पहला सूर्य मिशन-आदित्य एल1 लॉन्च कर दिया है. इस दौरान चंद्रयान -3 की तरह, आदित्य एल1 को भी इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर निगार शाजी के तहत 'नारी शक्ति' का समर्थन प्राप्त था.
तमिलनाडु के तेनकासी के रहने वाले शाजी 1987 में इसरो में शामिल हुई थीं. जयकारों और तालियों के बीच भारत के सौर मिशन के सफल लॉन्चिंग के बाद शाजी ने कहा, यह एक सपने के सच होने जैसा है.गौरतलब है कि शाजी रिसोर्ससैट-2ए के एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी थीं.
उन्होंने मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में बीई की डिग्री हासिल की और बीआईटी रांची से इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन किया. वह इसरो, बेंगलुरु में सैटेलाइट टेलीमेट्री सेंटर की प्रमुख भी थीं.