Aditya-L1 Mission update: इसरो का आदित्य एल-वन अंतरिक्ष यान अब पृथ्वी से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है. अब यह सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है. ये जानकारी शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर साझा की है.
इसरो ने बताया कि अंतरिक्ष यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक बचकर, पृथ्वी से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है. अब यह सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है.
इसरो ने आगे कहा कि यह लगातार दूसरी बार है जब पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र के बाहर अंतरिक्ष यान भेजा गया है, पहली बार मंगल ऑर्बिटर मिशन के लिए अंतरिक्ष यान पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से बाहर भेजा गया था.
बता दें कि भारत ने इतिहास रचते हुए दो सितंबर को सूर्य मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च किया था. इसे PSLV-C57 के जरिए लॉन्च किया गया था. जो धरती से 15 लाख किमी दूर अपने एल-1 प्वाइंट पर जाएगा और वहां से सूर्य की निगरानी करेगा.