ISRO का सूर्य मिशन Aditya-L1 अपनी जर्नी पर है और इस दौरान उसने एक सेल्फी ली है जिसमें अपनी हेल्थ का अपडेट दिया. Aditya-L1 ने जो इन्फॉर्मेशन भेजी उसके मुताबिक सभी कैमरे सही से काम कर रहे हैं. सेल्फी के अलावा Aditya-L1 ने चांद और पृथ्वी की भी एक फोटो क्लिक की और वीडियो भी बनाया जिसे ISRO ने शेयर किया है.
आपको बता दें कि Aditya-L1 जब अपनी अगली ऑर्बिट मैन्यूवरिंग कंप्लीट कर लेगा तो वो दिन में करीब 1440 तस्वीर भेजेगा जिसकी मदद से सूर्य का गहन अध्ययन किया जा सकेगा. इन तस्वीरों को Aditya-L1 में लगे VELC यानी कि विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ से कैप्चर किया जाएगा और ये HD image खींचेगा.
साइंटिस्ट ने कहा कि Aditya-L1 फरवरी महीने में पहली पिक्चर भेजेगा. Earth के चारों तरफ ऑर्बिट को इसलिए चेंज किया जा रहा है ताकि Aditya-L1 अपनी स्पीड हासिल कर ले. अहम ये है कि इस जर्नी में उसे 15 लाख किलोमीटर की लंबी यात्रा करनी है.
UN on Bharat Row: तो क्या बदल जाएगा INDIA का नाम? संयुक्त राष्ट्र संघ ने दिया ये तर्क