उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी समूह (Adani Group) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों का जवाब दिया. अडानी समूह ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 2019 से अब तक समूह की कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर 2.87 अरब डॉलर (करीब 20,000 करोड़ रुपये) जुटाए जिनमें से 2.55 अरब डॉलर फिर से व्यापार में लगाए गए.
ये भी देखें: PM मोदी के मुरीद हुए एलन मस्क?, Twitter पर किया फॉलो, आये मजेदार कमेंट्स
बाते दें कि एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन समूह ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कंपनियों में शेल कंपनियों के जरिए निवेश जुटाया. राहुल गांधी ने इसी रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाए थे.
ये भी देखें: मुफ्त सैनिटरी पैड मुहैया कराने का SC ने दिया आदेश, यूनिफार्म पॉलिसी बनाने को भी कहा