दुनिया भर के सात महाद्वीपों की 155 नदियों से लाए गए जल से अयोध्या के राम मंदिर (Ram mandir)में जलाभिषेक किया गया. खासबात ये है कि जिन देशों से जल लाया गया उनमें पाकिस्तान भी शामिल है. दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन ‘दिल्ली स्टडी ग्रुप’ (Delhi Study Group') के सदस्यों ने दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक विजय जॉली (vijay jolly) के नेतृत्व में पवित्र जल को इकट्ठा किया. सोमवार को भगवान राम के दरबार में अनिवासी भारतीयों के समूह और कई देसों के राजदूतों (ambassadors)की मौजूदगी में 155 कंटेनर पानी चढ़ाय़ा गया.
ये भी देखे: आरोपी आशीष मिश्रा को SC से फिर राहत, 11 जुलाई तक बढ़ी अंतरिम जमानत
इस दौरान 40 से अधिक देशों के अनिवासी भारतीयों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया. जॉली ने दावा किया कि दुनिया के सभी सात महाद्वीपों के हिंदुओं ने ही नहीं बल्कि मुसलमानों, ईसाइयों, यहूदियों ने भी इस काम में सहयोग किया