Assam Flood: देश के तमाम जगहों पर ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) की तैयारी जोरों पर है वहीं असम के बाढ़ प्रभावित बारपेटा जिले (Barpeta) के हजारों लोग (villages) बाढ़ को लेकर काफी परेशान हैं. इनका कहना है कि बाढ़ के कारण वो इस साल ईद उल अजहा का त्यौहार नहीं मना पाएंगे.
निचले असम जिले के भेला इलाके के करीब 15 गांवों के ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के कारण ईदगाह मैदान डूब गया है और ईद मनाने के लिए उन्हें दूसरी जगह तलाशनी होगी जो अब तक नहीं हो पाई है.
वहीं बाढ़ प्रभावित 93 गांवों के लोगों का कहना है कि बाढ़ के कारण सब्जी समेत अन्य वस्तुओं की किल्लत हो गयी है जिससे इनके दाम आसमान छू रहे हैं.
इनका कहना है कि कई लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं, क्योंकि बाढ़ का पानी अभी भी उनके घरों में है" ऐसे में इलाके के करीब 67 हजार लोग इस बार ईद उल अजहा मनाने से वंचित रह सकते हैं.
ये भी देखे: Agra News: अधेड़ ससुर ने की 27 साल की बहू की हत्या, थाने जाकर खुद बताई वजह
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, बारपेटा जिले में 225 हेक्टेयर फसल भूमि वर्तमान में पानी में डूबी हुई है. पिछले 48 घंटों में जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जिससे राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है.