Sanjay Singh Amritsar Court: जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पंजाब की अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया. संजय सिंह को शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया. इस दौरान AAP सांसद ने कहा कि मोदी की तानाशाही के ख़िलाफ़ जंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वो किसी जेल या फर्ज़ी मुकदमे से नहीं डरते हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. संजय सिंह को दिल्ली में कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पांच अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.
Rajasthan election: राजस्थान में खुल रहे हैं लॉकर, निकल रहा सोना- पीएम