AAP 'Maha Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में रविवार को आप की रैली के मद्देनजर सुरक्षा (Security) की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. आप (AAP) ने पहले ही कहा है कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ इस रैली में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
ऐसे में टाइट सिक्योरिटी (Tight Security) के लिए स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों (Paramilityr Forces) की करीब 12 कंपनियों की कार्यक्रम स्थल पर तैनात की गई है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
सीसीटीवी से भी चप्पे-चप्पे की निगरानी की व्यवस्था है. साथ ही मैदान के एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर से रैली में आनेवालों की चेकिंग की व्यवस्था है.
वहीं, रैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कुछ रूट्स पर डायवर्जन प्वाइंट प्रभावी होंगे. महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, अजमेरी गेट, जेएलएन मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट समेत कुछ और जगहों के लिए रूट्स बदल दिए गए हैं.