1- यूपी: बांदा में बड़ा नाव हादसा, यमुना में 30 लोग डूबे
गुरुवार की दोपहर यूपी(Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) में बड़ा नाव हादसा हो गया. यहां यमुना नदी की बीच धारा में 30 लोगों से भरी एक नाव डूब गई. इसमें दो लोगों की डूबने की वजह से मौत हो गई और चार लोग किसी तरह तैरकर निकल आए. बाकी की तलाश हो रही है.
2-केजरीवाल का मोदी सरकार पर पलटवार, उठाए सवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पीएम मोदी के 'रेवड़ी कल्चर' वाले तंज पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी ठगा सा महसूस कर रहा है. क्योंकि सरकार ने गरीब के खाने पर टैक्स लगाया, वहीं बड़े व्यापारियों का 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया.
3-सड़कों पर फिर उतरेगी कांग्रेस, 28 अगस्त को 'हल्ला बोल' रैली
कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 28 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एक रैली करेगी. इस रैली ने पहले पार्टी 7 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में "महंगाई चौपाल" आयोजित करेगी.
4-राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काले कारनामे छिपाने के लिए काला जादू (Black Magic) जैसी बातें कर रहे हैं.
5-समरकंद में हो सकती है PM मोदी और पाक पीएम की मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की जल्द मुलाकात हो सकती है. राजनयिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक उज्बेकिस्तान के समरकंद में होने वाले शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानि SCO समिट में ये मुलाकात संभव है.
ये भी पढ़ें-IT Raid : बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में मिला 'धनकुबेर', IT रेड में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा
6-कर्नाटक: प्रेम प्रसंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प, 2 लोगों की मौत
कर्नाटक के कोप्पल जिले में इंटर कास्ट रिलेशन को लेकर गुरुवार को दो गुटों में हुए हिंसक झड़प हो गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
7-बीजेपी ने अनंतनाग में निकाली तिरंगा यात्रा
बीजेपी (BJP) ने साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली. बीजेपी नेताओं ने अनंतनाग के मुख्य चौक खानाबल से अनंतनाग टाउन के केपी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली.
8-कोरोना के चलते 'गंभीर रूप से बीमार' थे किम जोंग उन
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को हाल में कोरोना हुआ था. इसके बाद वो गंभीर रूप से गंभीर हो गए थे. खुद उनकी बहन ने इस बात का खुलासा किया है.
9-ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड सरकार ने अपना स्टेट ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिल्ली के उत्तराखंड सदन में एक कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-Vice-President: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
10-आमिर खान को फिर लगेगा झटका, ऑनलाइन लीक हुई लाल सिंह चड्ढा!
आमिर खान (Aamir Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आमिर की ड्रीम प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) आज ही रिलीज हुई है और अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म लीक हो गई है.