Adhaar Card : घर बैठे आधार कार्ड बनवाएं, घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं, जानें प्रॉसेस

Updated : Sep 25, 2023 06:21
|
Sakshi Gupta

हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारे लिए कितना जरुरी हो गया है. अब हम कोई भी सरकारी का निजी काम आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाते. कहीं नौकरी के लिए ज्वॉइन करना हो या किसी मकान की रजिस्ट्री करानी हो, हमें आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही पड़ती है.

लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं, जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या फिर उन्हें अपने छोटे-छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्र में जाकर घंटों लाइन लगाना पड़ता है. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको घर बैठे आधार कार्ड बनाने का आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप आधार कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकें.

आधार कार्ड क्यों जरूरी है ? (Why Aadhar Card Is Important)

दरअसल, आधार कार्ड ((Aadhar Card) पर लिखे पते को पुख्ता प्रमाण माना जाता है. उस पर जो संख्या लिखी होती है, वही व्यक्ति की जीवनभर की पहचान बन गई है. इस आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन, सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन, रजिस्ट्री आदि कराने के लिए हर सेक्टर में अपना पहचान बताना जरूरी है.

कार्ड बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है (Documents For Aadhar Card)

ऑनलाइन मेथड से आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाने के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण (जैसे बिजली बिल, पानी का बिल, बैंक अकाउंट डिटेल्स, राशन कार्ड या गैस बिल), वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है.

घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं ? (How TO Apply Aadhar Card Online)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
  • My Aadhar के ऑप्शन में जाने के बाद Book An Appointment पर क्लिक करें.
  • फिर Book an Appointment at Registrar run Aadhar Seva Kendra के नीचे दिए Proceed to Book Appointment को चुनें.
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP के बटन को क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरकर Submit OTP &Proceed को सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद New Enrolment को सिलेक्ट कर निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और सभी जानकारी भरें.
  • उसके बाद Save and Proceed के ऑप्शन को क्लिक करें.
  • जानकारी को दोबारा से चेक करने के बाद Submit कर दें.
  • अगले पेज में Download Receipt को सिलेक्ट करके अपनी आईडी डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद रसीद और जरूरी दस्तावेजों को लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र जाएं.
  • आपके बायोमेट्रिक यानी उंगलियों-आंखों की स्कैनिंग होगी. फिर रिक्वेस्ट डाल दिया जाएगा.
  • इसके 3 महीने के अंदर आपका आधार कार्ड दर्ज पते पर आ जाएगा.

बच्चों का आधार बनवाने के लिए प्रॉसेस (How TO Make Child Aadhar Card)

बता दें कि UIDAI यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authoriy Of India)  ने आधार बनवाने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं रखी है. तो आप अपने जन्मजात बच्चे का भी आधार बनवा सकते हैं, क्योंकि स्कूल (School) में एडमिशन के समय भी रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए आधार ही मांगा जाएगा. तो इसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) या स्कूल का प्रमाण पत्र होना जरूरी है.

बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए भी यही प्रॉसेस लगता है. सिर्फ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मामले में कोई बायोमेट्रिक डेटा कैप्चर नहीं किया जाता है. अगर बच्चा 5 से 15 साल के बीच उम्र का है तो बायोमेट्रिक डेटा लेना अनिवार्य है.

AADHAR CARD

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?