छत्तीसगढ़ के कांकेर के दत्तक केंद्र में मासूम बच्चों के साथ बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवती दो मासूम बच्चों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रही है. यही नहीं, ये युवती बच्चों के बाल पकड़ कर हवा में उठा रही है और हवा में ही उन्हें बेड की ओर उछाल दे रही है. यह युवती कोई और नहीं, दत्तक केंद्र में तैनात प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी है.
ये भी पढ़े:TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को ED का नोटिस , 8 जून को पेश होने को कहा
सीमा द्विवेदी की यहां नियुक्ति बच्चों को पौष्टिक भोजन देने और रहन सहन का बेहतर माहौल देने के लिए हुई है. लेकिन उनकी डरावनी हरकतों को देखकर यहां हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद सीमा द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीमा द्विवेदी के खिलाफ धारा 323 ,75 किशोर न्याय अधिनियम, 3,2,5 एसटी एससी एक्ट दर्ज किया गया है.