गणतंत्र दिवस (Republic Day Security) के मौके पर राजधानी दिल्ली समेत कई शहर आतंकियों (Terrorist plot) के निशाने पर हैं. इसी बीच इंटेलीजेंस एजेंसियों को इनपुट मिला है कि सुसाइड बॉम्बर के जरिए अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) पर हमले की साजिश रची जा रही है.
एजेंसी (intelligence agency) के सूत्रों से ऐसी खबरें कि आतंकी संगठन 'जैश ए मोहम्मद' (Jaish-e-Mohammed) ने इस हमले की साजिश रची है. नेपाल के रास्ते भारत में सुसाइड स्क्वॉयड (SUICIDE SQUAD) यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर आतंकी हमले का प्लान बनाया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Gangasagar Mela 2023: गंगासागर में फंसे 600 तीर्थयात्री, उफनती समुद्र की लहरों के बीच रेस्क्यू