Mal River Flood News : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुर्गा मूर्ति विसर्जन (Durga Immersion) के दौरान माल नदी (Mal River) में अचानक बाढ़ आ गई. इस वजह से दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करने गए 8 लोगों की डूबकर मौत हो गई. वहीं कई लोग अभी भी लापता हैं. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: दशहरा पर शस्त्र पूजन के बाद हवाई फायरिंग, वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग माल नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन के लिए जमा थे. तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई और लोग बह गए. वीडियो (Video) में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. नदी में लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग उनमें फंसकर बहने लगे. बताया जा रहा है कि अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं. वहीं करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान की बादशाहत खत्म करने के करीब पहुंचे Suryakumar Yadav, बन जाएंगे टी-20 क्रिकेट के नए किंग
फिलहाल मौके पर नदी में बहे लोगों की खोज और बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), पुलिस (Police) और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मूर्ति विसर्जन के दौरान बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना.