75 Rupees coin: PM मोदी ने लॉन्च किया ₹75 का सिक्का, जानिए कहां और कैसे मिलेगा?

Updated : May 29, 2023 18:06
|
Editorji News Desk

75 Rupees coin: नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने 75 रुपये का एक सिक्‍का जारी किया है. चार धातुओं से बने इस खास सिक्के को अपने पास रखने की ख्‍वाहिश हर भारतीय के मन में होगी. लेकिन, क्या आपको पता है कि इन सिक्कों को खरीदने में कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे. और इसे कहां से खरीदा जा सकता है. तो चलिए आपको हम बताते हैं.

कोई भी व्यक्ति इस सिक्के को सरकारी वेबसाइट www.indiagovtmint.in से खरीद सकता है. हालांकि सरकार ने अब तक इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4000 हजार के करीब हो सकती है. फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक इस तरह के स्मारक सिक्कों को लेनदेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यानी इससे कोई खरीदारी नहीं की जा सकती है. ये सिक्के किसी खास मौके पर जारी किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: कुछ बैंकों के कॉरपोरेट गवर्नेंस में हैं कमियां, इससे बैंकिंग सेक्टर में आ सकती है वोलैटिलिटी 

भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा 75 रुपये का सिक्का बनाया गया है. इस सिक्के का डायमीटर 44 एमएम है. फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक इसमें 50 फीसदी सिल्वर, 40 फीसदी कॉपर, पांच परसेंट निकल और पांच परसेंट जिंक है. 

75 रुपये के विशेष सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तंभ है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. इसके एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा है. सिक्के के पिछले हिस्से पर नए संसद भवन की तस्वीर है, इसके ऊपरी हिस्से में हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा है. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा है.  बता दें कि साल 1964 के बाद से अब तक इस तरह के 150 कॉइन जारी किए जा चुके हैं.

75 coin

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?