75 Rupees coin: नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने 75 रुपये का एक सिक्का जारी किया है. चार धातुओं से बने इस खास सिक्के को अपने पास रखने की ख्वाहिश हर भारतीय के मन में होगी. लेकिन, क्या आपको पता है कि इन सिक्कों को खरीदने में कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे. और इसे कहां से खरीदा जा सकता है. तो चलिए आपको हम बताते हैं.
कोई भी व्यक्ति इस सिक्के को सरकारी वेबसाइट www.indiagovtmint.in से खरीद सकता है. हालांकि सरकार ने अब तक इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4000 हजार के करीब हो सकती है. फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक इस तरह के स्मारक सिक्कों को लेनदेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यानी इससे कोई खरीदारी नहीं की जा सकती है. ये सिक्के किसी खास मौके पर जारी किए जाते हैं.
भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा 75 रुपये का सिक्का बनाया गया है. इस सिक्के का डायमीटर 44 एमएम है. फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक इसमें 50 फीसदी सिल्वर, 40 फीसदी कॉपर, पांच परसेंट निकल और पांच परसेंट जिंक है.
75 रुपये के विशेष सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तंभ है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. इसके एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा है. सिक्के के पिछले हिस्से पर नए संसद भवन की तस्वीर है, इसके ऊपरी हिस्से में हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा है. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा है. बता दें कि साल 1964 के बाद से अब तक इस तरह के 150 कॉइन जारी किए जा चुके हैं.