बीते कुछ वर्षों में भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्तों में काफी मजबूती आई है. व्यापार हो या स्वास्थ्य, टेक्नोलॉजी हो या रक्षा, हर क्षेत्र में दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं इसी कड़ी में पहली बार 55 रॉयल सऊदी नौसेना बल कैडेट और 5 निर्देशन कर्मचारी आईएनएस तीर (INS Tir) और आईएनएस सुजाता (INS Sujata) पर प्रशिक्षण लिया. नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार ने कोच्चि में समुद्री प्रशिक्षण ले रहे सऊदी कैडेटों के साथ बातचीत की.
Saudi naval cadets: भारत में अपने प्रवास के दौरान, सऊदी नौसेनिकों (Saudi naval cadet) ने जहाजों पर नाविकशिप, नेविगेशन, अग्निशमन और आपातकालीन अभ्यास के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया.
यहां भी क्लिक करें: Agni-1 Ballistic Missile: भारत ने अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया, जानें खासियत