केरल के कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट में मौत का आंकड़ा बढ़ा गया है. इस हादसे में अब कुल तीन लोगों के मौत की खबर है. विस्फोट के दौरान घायल हुई एक 12 साल की मासूम बच्ची ने सोमवार को दम तोड़ दिया है. इससे पहले रविवार को दो लोगों की मौत हो गई थी.
उधर, राज्य के सीएम ने जांच टीम गठित की है. जांच टीम में 20 सदस्य होंगे. सीएम विजयन के मुताबिक एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक विशेष टीम घटना की जांच करेगी. इसके लिए सीएम ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
खबरों के मुताबिक दिल्ली से एनएसजी की एक स्पेशल टीम भी जांच के लिए केरल पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसजी और एनआईए की टीम गृह मंत्रालय से ग्रीन सिंगनल मिलने के बाद जांच शुरू करेगी.
इसके साथ ही विस्फोट को लेकर सीएम ने कहा कि कलामासेरी में हुआ विस्फोट बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल 41 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 27 लोग एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. 4 लोगों को छुट्टी मिल गई है 5 की हालत गंभीर है.