दिल्ली दंगों के मामले में Delhi High Court ने कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों को नोटिस भेजा है. जिन हस्तियों को ये नोटिस भेजा गया है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, सांसद प्रवेश वर्मा का नाम शामिल है. हाईकोर्ट ने इन सभी से पूछा है कि क्यों न इस मामले में पक्षकार के रूप में उनपर मुकदमा चलाया जाए.
मालूम हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी. याचिका में दंगे भड़काने में कथित भूमिका के लिए राजनीतिक हस्तियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई में High Court ने कहा था कि क्या वे वही लोग हैं, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं? क्या हम सच में उनकी बात सुने बिना उन्हें अरेस्ट करने की आपकी याचिका पर आगे बढ़ सकते हैं?
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में दो साल पहले दंगे हुए थे. साल 2020 में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक हुए दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी, 581 लोग घायल हुए थे. इससे जुड़े मामले में कुल 755 एफआईआर दर्ज की गई थीं. कुछ मामलों पर High Court और दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है.
जानें- Delhi:हिजाब विवाद के बीच दिल्ली के स्कूलों में भी लागू हुआ ड्रेस कोड