2019 Jamia Violence: 2019 जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम, सफूरा जरगर और आसिफ इकबाल तन्हा (Sharjeel Imam, Safoora Zargar and Asif Iqbal Tanha) सहित 9 आरोपियों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, दो अन्य को राहत भी मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने 11 लोगों को बरी करने के लोअर कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया और 9 के खिलाफ नए आरोप तय करने का आदेश दिया.
हाई कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया इमाम, तन्हा और जरगर सहित 11 आरोपियों में से 9 के खिलाफ दंगा करने एवं अवैध रूप से इकट्ठा होने का आरोप बनता है. हाई कोर्ट ने कहा कि हिंसा या हिंसक भाषणों के कृत्य संरक्षित नहीं है. प्रथम दृष्टया, जैसा कि वीडियो में देखा गया है, कुछ लोग भीड़ में सबसे आगे थे और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे, हिंसक रूप से बैरिकेड को धक्का दे रहे थे.
ये भी देखें- CAA Protest 2019: जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी