2000 Rupees Note: 2 हजार रु के नोट की खबर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विपक्ष के निशाने पर आ गए. कांग्रेस नेता अलका लांबा (Congress leader Alka Lamba) ने कहा कि जांच हुई तो नोटबंदी सदी का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों का ही काम आसान किया है.
अलका लांबा ने tweet कर कहा कि कालेधन पर हमले के नाम पर 1000 रुपये का नोट बंद कर 2000 रुपया का नोट जारी कर प्रधानमंत्री मोदी जी ने मात्र अपने भगोड़े पूंजीपति मित्रों का ही काम आसान किया. नोटबंदी से पहले देश का पैसा लेकर भागते तो मित्रों को दुगने बोरों में पैसा भर भागना पड़ता, परेशानी होती, नोट बंदी के बाद और 2000 रुपये का नोट जारी करने से मित्रों का काम हुआ आसान, उससे आधे में ही काम हो गया. अब ना भगोड़े मित्र आयेंगे, ना ही कालाधन वापस आयेगा और अब तो 2000 रुपया का नोट भी बाजार से गायब होने जा रहा है.