तेलंगाना के हैदराबाद जिले (Hyderabad District of Telangana) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां भोईगुड़ा में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से (fire broke out in a scrap shop in Bhoiguda, Hyderabad) 11 लोगों की मौत की खबर है. हादसे में एक शख्स को ही जिंदा बचाया जा सका है.
सभी मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं. ये सभी यहां कबाड़ गोदाम में काम करते थे. गांधीनगर इलाके में ये हादसा हुआ.
पीएम मोदी ने भी हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
SHO मोहन राव ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों में से एक शख्स को बचाया गया है. आग बुझाने के लिए डीआरएफ मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने सिकंदराबाद के बोइगुड़ा टिम्बर डिपो में लगी आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है.. उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है .
ये भी पढ़े: Birbhum में हिंसा के बाद पलायन शुरू...! ममता ने बनाई SIT, 72 घंटे में देंगी रिपोर्ट