Corona Update: पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले (Covid Case) सामने आए हैं. रविवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में 10,112 केस आए हैं, जो थोड़ी राहत की बात है...क्योंकि शनिवार को 12,193 नए कोरोना केसों के मुकाबले 2 हजार 81 मामले कम आए हैं.
ये भी पढ़ें: Amritpal की गिरफ्तारी पर बोली AAP, 'ये साबित हुआ कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करती'
नए मामलों के साथ ही अब देशभर में कुल एक्टिव कोरोना मामलों (Active Case) की संख्या 67,806 पहुंच गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 9,833 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. इससे पहले शनिवार को बीते एक दिन में 12,193 नए केस सामने आए हैं और 42 लोगों की मौत हो गई थी.