फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में पूजा का रोल निभाने वाली रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) आज एक हाउस वाइफ बन चुकीं हैं. फिल्म में उन्होंने पहली बार सलमान खान और माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर किया था.
रेणुका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो फिल्म की शूटिंग के दौरान इस बात से आश्चर्य थी कि फिल्म में सलमान बच्चे और कुत्ते टफी के साथ काफी कम्फर्टेबल थे. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उनसे सीढ़ियों से गिरने वाले सीन के लिए माफी भी मांगी थी
राजश्री के साथ अपने एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने कहा कि सलमान और माधुरी बच्चे और टफी के साथ काफी कम्फर्टेबल थे, जबकि हर एक्टर ऐसा नहीं कर सकता है. खासकर सलमान दोनों को बहुत अच्छे से हैंडल करते थे. यह अब है कि हम जानते हैं कि सलमान जानवरों और बच्चों से प्यार करते हैं, लेकिन उस समय मुझे ये देखकर बेहद अच्छा लगा था, और मैं आश्चर्य थी.
रेणुका ने आगे कहा कि, 'जिस दिन सीढ़ियों से गिरने वाला सीन शूट होने वाला था, उस दिन सूरज मुझसे लगातार माफी मांगते जा रहे थे. मैंने उनसे कहा कि सर आप इतना सॉरी क्यों बोल रहे हो, ये सब तो नकली है.'
5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पहली हिंदी फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे और आलोक नाथ लिड रोल में थे.