Year Ender 2021: साल 2022 में OTT पर होगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी बेहतरीन वेब सीरीज

Updated : Dec 25, 2021 19:42
|
Editorji News Desk

साल 2021 में कई फेमस वेब सीरीज के नाम रहा. तो वहीं साल 2022 में भी OTT का जलवा रहने वाला है. कई वेब सीरीज के सीक्वल तहलका मचा सकते हैं. आएये आपको दिखाते हैं कि साल 2022 में कौन-कौन सी सीरीज रिलीज होने वाली हैं जो आपको बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए.

1 द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man)

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' (The Family Man) प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई. दर्शकों का इस सीरीज को खूब प्यार मिला. सीरीज में सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन है. 'द फैमिली मैन' का निर्देशन राज और डीके ने किया है. 'द फैमिली मैन' का सीजन 1 साल 2019 में रिलीज हुआ. जिसके बाद 4 जून 2021 इस सीरीज का दूसरा सीजन टेलिकॉस्ट हुआ. फैंस अब इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने भी दूसरे सीजन के आखिर में तीसरे पार्ट की झलक दर्शकों को दे दी थी. 2022 में 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन आ सकता है.

ये भी देखें:Sara Ali Khan पहुंची उज्जैन नगरी, शेयर की महाकाल के दर्शन की तस्वीरें 

2 मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur-3)

ये वो सीरीज है जिसके दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार हुआ था. पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल और विक्रांत मेसी स्टारर इस सीरीज के तीसरे पार्ट की लोगों को 2022 में उम्मीद है. मिर्जापुर के दूसरे सीजन में दिखाया गया था कि गुड्डू पंडित उस जख्मी शेर की तरह हैं जो इंतकाम की आग में जल रहा है. इसी तरह गोलू को भी अपना बदला चाहिए. हालांकि दोनों के परिवारों ने किसी न किसी को खोया है और अब वो चाहते हैं कि उनके बच्चे वापस लौट आएं. लेकिन गुड्डू पंडित को अब बदला और मिर्जापुर की गद्दी दोनों चाहिए. अब दिलचस्प बात ये होगी क्या मिर्जापुर की गद्दी गुड्डू पंडित को मिलेगी या कहानी में आएगा नया मोड़

3.मुंबई डायरीज सीजन 2 (Mumbai Diaries Season 2)

'मुंबई डायरीज' साल 2008 में हुए आतंकी हमले पर आधारित है. जिसमें दिखाया गया कि मुंबई आतंकी हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. कैसे उस अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ अन्य स्टाफ ने भी हालात को संभाला. वेब सीरीज में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा और मृण्मयी देशपांडे मुख्य भूमिका में हैं. अब 2022 में इसका सीक्वल आएगा.

4.पंचायत 2 (Panchayat 2)

जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर पंचायत को काफी पसंद किया गया था. अमेजन प्राइम पर ये सीरीज अप्रैल 2020 को रिलीज हुई थी. उम्मीद है कि इसका दूसरा सीजन मार्च 2022 तक आ जाएगा. गुंडा गर्दी, मारपीट और एक्शन से अगर आप ऊब गए हैं तो आपको 'पंचायत' सीरीज पसंद आ सकती है.

5. असुर सीजन 2 (Asur Season-2)

अरशद वारसी स्टारर वेब सीरीज 'असुर' (Asur) 2 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी. इस सीरीज में असुरों के अस्तित्व की कहानी बयां करने की कोशिश की गई है जो कि साइंस और धर्म के बीच के संबंध को बयां करती है. इसमें जहां एक ओर विज्ञान सही लगने लगता है तो दूसरी ओर धर्म. लेकिन अंत तक आते-आते आपको ये समझ आने लगेगा कि असल में सही और गलत तो कुछ होता ही नहीं है. सीरीज का सीक्वल 2022 में आएगा.

6. पाताल लोक (Paatal lok)

ये वेब सीरीज 2020 में रिलीज हुई थी. जयदीप अहलावत स्टारर इस वेब सीरीज ने जमकर धमाल मचाया था. साल 2022 में इस सीरीज का सीक्वल रिलीज हो सकता है.

OTTPanchayatMumbai Diaries 26/11Year Ender 2021MirzapurThe Family ManManoj Bajpayee2022GudduPaatal Lok

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब